Last Updated News

भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले गए तीसरे T20 में भारत ने बांग्लादेश को 133 रनो से हरा दिया। बांग्लादेश के ऊपर भारत की यह जीत रनो की लिहाज़ से अबतक की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। बांग्लादेश पर जीत के साथ ही भारत ने इस 3 मैचों की श्रृंखला को 3 - 0 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 296 रन बनाये, इस मैच में भारत की तरफ से सजणु सैमसन ने शतक जड़ा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक की पारी खेली। 20 ओवर में 297 के लक्ष्य के पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के 7 विकेट खोकर केवल 164 रन ही बना सकी। 

टॉस जीत कर भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अभिषेक शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका जल्दी ही मिल गया था। इसके बाद भारत के कप्तान सूर्य कैमर यादव और संजू सैमसन के बीच 173 की पार्टनरशिप हुई। इस मैच में संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में शतक जड़ा। संजू सैमसन का यह अंतर्राष्ट्रीय T20 में पहला शतक है। इसके पहले संजू सैमसन पिछले दो मैचों में कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। सैमसन ने इस मैच में 47 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 111 बना कर आउट हुए थे। सूर्यकुमार 35 गेंदों पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए। 


जवाब में बांग्लादेश की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है और बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज़ परवेज़ हुसैन पारी की पहली गेंद पर मयंक यादव का शिकार बन गए। इसके बाद बांग्लादेश के विकेट्स लगातार गिरते रहे। बांग्लादेश की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज तौहीद रहे, इन्होने बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 63 रन बनाये। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। 

You Might Also Like

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).