Last Updated News

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने है और चुनाव के नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होनी है। इस बीच महा विकास अघाड़ी में जो सीटों के बंटवारे को लेकर मामला सुलझ गया है। महा विकास अघाड़ी गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार देर रात मुंबई में मुलाकात की थी और संकेत दिया कि विधानसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके पहले संजय राउत ने जानकारी दी थी की महा विकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर सहमति MVA गठबंधन के दलों में बन चुकी है और 99% काम सीट बंटवारे को लेकर पूरा हो चूका है। संजय राउत ने यह भी कहा था की शिवसेना लगभग 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। 

तो वहीँ एनसीपी (शरद पवार) के नेता जितेंद्र अवहाद ने बुधवार शाम को कहा कि ''95 फीसदी सीटों पर फैसला हो चुका है, 2-3 सीटों पर बात हो रही है है"। 

सीटों के बंटवारे की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है पर ऐसा कहा जा रहा है की महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में कांग्रेस 100 से 105 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है तो वहीँ शरद पवार की एनसीपी को 80 से 85 सीटें मिल सकती है और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 90 से 95 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। 

You Might Also Like

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).