तमिलनाडु रेल हादसा : राहुल गाँधी ने सरकार को घेरा
बीते शुक्रवार को तमिलनाडु में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस तमिलनाडु के कावरापेट्टई स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई। इस ट्रैन हादसे में लगभग 19 लोगों के घायल होने की खबर है। पिछले कुछ समय से लगातार रेल हादसे हो रहे है जिससे की जान और माल का भरी नुक्सान हो रहा है। इस रेल हादसे के बाद से राजनीती गरमा गयी है इस इस मामले पर जम कर बवाल हो रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी इस रेल हादसे को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
राहुल गाँधी ने X पर लिखा की "मैसूर-दरभंगा रेल दुर्घटना बालासोर दुर्घटना की तरह ही है - एक यात्री ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।
अनेक दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जाने के बावजूद कोई सबक नहीं सीखा गया। जवाबदेही सबसे ऊपर से शुरू होती है। इस सरकार के जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होने चाहिए?"
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रेलवे बोर्ड ने कहा है कि चेन्नई रेल डिवीजन में पोन्नेरी-कावारपेट्टई खंड में यात्री-मालगाड़ी की टक्कर में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने दुर्घटना के तुरंत बाद कहा, 'हमें चेन्नई मंडल के कावारपेट्टई स्टेशन पर बागमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर की सूचना मिली। बचाव और राहत दल तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया।'
You Might Also Like
-
At vero eos et accusamus et iusto odio dignissimos ducimus qui blanditiis praesentium voluptatum deleniti atque corrupti quos mollitia animi, id est laborum et dolorum fuga.
Leave A Comment
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No comment found.