IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच आज हैदराबाद में खेला जायेगा तीसरा टी20
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 आज हैदराबाद में खेला जायेगा। इस मैच में टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी और साथ ही टी20 सीरीज में क्लीप करने पे उनकी नज़रे होंगी। बता दें की तीन मैचों की शृंखला में इंडिया पहले ही दो जीत हासिल कर चूका है। तीसरे मैच में भी टीम इंडिया बांग्लादेश को हरा कर उनका सूपड़ा साफ़ करने इस शृंखला में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी।
तीसरा टी20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा और शाम 7 बजे से इस मैच की शुरुवात होगी। वही अगर टॉस की बात करे तो टॉस शाम 6:30 बजे होगा। भारत और बांग्लादेश के इस मैच का प्रशारण फैंस जिओ सिनेमा पर फ्री में देख सकते है।
इस मैच में इंडिया की तरफ से कप्तानी सूर्य कुमार यादव करेंगे तो वहीँ मेज़बान टीम की कप्तानी निजामुल होसैन शान्तो के हांथो में होगी।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन (विकेट-कीपर), तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह, लिटन दास (विकेट-कीपर), जैकर अली अनिक (विकेट-कीपर), मेहदी हसन मिराज, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, रकीबुल हसन।
0 Comments
No comment found.