केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को दिया बड़ा झटका, 4250 रुपये प्रति टन लगाया विंडफॉल टैक्स
वित्त मंत्रालय
की ओर से जारी केंद्र सरकार के आदेश के तहत डीजल पर भी विंडफॉल टैक्स लगा दिया गया है. इससे पहले यह शून्य पर था. नए आदेश में डीजल पर सरकार ने 1 रुपये प्रति लीटर का विंडफॉल टैक्स लगा दिया है. बता दें कि पेट्रोल और एटीएफ पर सरकार ने कोई विंडफॉल टैक्स नहीं लगाया है.
गौरतलब है कि हर 15 दिन में इनकी समीक्षा की जाती है. 15 जुलाई को सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड के उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाकर 1600 रुपये प्रति टन पर कर दिया था.
You Might Also Like
Leave A Comment
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No comment found.